WordPress par Website Kaise Banaye in Hindi-2024

WordPress par Website Kaise Banaye in Hindi- हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आज हम लोग देखेंगे कि WordPress par Website कैसे बनाएं,? चाहे आप एक छोटा व्यवसाय ही क्यों ना चला रहे हो और आपको अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए वेबसाइट का होना बहुत जरूरी होता है यह तो आप लोग जानते ही होंगे।

आज के समय में लोग WordPress पर वेबसाइट बनाकर लाखों रुपए कमा रहे हैं, और आपकी जानकारी के लिए बता दूँ इंटरनेट से पैसा कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं लेकिन उनमें से सबसे अच्छा तरीका यही है Word press पर Blog / Website बनाकर पैसा कमाना।अपने व्यवसाय को ऑनलाइन उपस्थिति विस्तार करना चाहते हैं तो एक प्रोफेशनल Website का होना महत्वपूर्ण होता है तो चलिए शुरू करते हैं कि Word press पर वेबसाइट कैसे बनाएं वेबसाइट बनाने से पहले आपको निम्न बातों का ध्यान रखना होता है, तो चलिए  शुरू करते है।

What is Website / वेबसाइट क्या है ?

Word press पर वेबसाइट बनाने से पहले आपको यह भी जानकारी होनी चाहिए की वेबसाइट क्या होता है ? और वह कैसे काम करता है क्योंकि इसके बारे में यदि पता होगा तो आप Word press के बारे में अच्छे से समझ सकते हैं वेबसाइट Web page का एक collection होता है जिन्हें एक साथ Group किया जाता है और वेबसाइट का जितना भी पेज होता है वे आपस में एक दूसरे से कनेक्ट होते हैं अक्सर एक वेबसाइट को साधारण भाषा में Site भी बोला जाता है और वेबसाइट दो प्रकार की होती है।

  1. Web page के आधार पर
  2. Information के आधार पर
    अभी हम लोग इसके बारे में बात नहीं करेंगे बस आपको यह पता होना चाहिए की वेबसाइट कितने प्रकार का होता है

WordPress पर वेबसाइट बनाने के लिए हमारे पास क्या – क्या होना चाहिए।

दोस्तों हम लोगों ने यह तो देख ही लिया वेबसाइट क्या होता है? और WordPress पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको क्या-क्या चाहिए उससे पहले आपको यह जानना होगा Word press क्या होता है दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं वर्डप्रेस एक CMS सॉफ्टवेयर होता है Word press के अलावा बहुत सारे प्लेटफार्म है जहां से आप वेबसाइट बनाकर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं | जैसे blogger.com , Wix आदि। अगर मैं बात करूं वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के लिए क्या होना चाहिए। जो निम्न है।

  1. अपने वेबसाइट के लिए एक अच्छा Topic Select कीजिए।
  2. एक Domain Name होना चाहिए।
  3. Hosting होना चाहिए।
  4. Internet

1. अपने वेबसाइट के लिए एक अच्छा टॉपिक Select कीजिए।

एक अच्छा वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको यह निर्णय लेना पड़ेगा किस नाम से वेबसाइट बनाना है जब आप अपनी वेबसाइट का नाम select कर लेते हैं , तो उसके बाद हम उस नाम से website बना लेते हैं जो नाम select किए रहते हैं | जब हम अपने वेबसाइट पर पोस्ट लिखना होगा पोस्ट लिखने से पहले आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए |

  1. जब भी पोस्ट लिखें अपने Niche से Related पोस्ट लिखें|
  2. पोस्ट हमेशा user friendly लिखें |
  3. जब भी पोस्ट लिखे तो आपकी कोशिश होनी चाहिए कम से कम 1000 शब्द में पोस्ट लिखा जाए|

2. एक Domain Name होना चाहिए।

Domain क्या होता है ? दोस्तों यह हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह आपको पहले से ही पता होगा क्योंकि जब आप वेबसाइट बनाया होगा तो आपने एक Domain Name Select किया होगा | आपकी जानकारी के लिए बता दूँ , यह ज्यादा कुछ नहीं बस यह हमारे वेबसाइट के लिए एक Address होता है जिससे हम अपनी वेबसाइट को आसानी से पहचान सके या अपनी Website  को Open कर सके |

3. Hosting होना चाहिए।

दोस्तों जब आप वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाएंगे तब आपको एक Hosting की जरूरत पड़ेगी और आपको Hosting खरीदना पड़ेगा ,क्योंकि आप Hosting ख़रीदे बिना WordPress पर वेबसाइट नहीं बना सकते Hosting होता है ? इसके बारे में सधारण भाषा में आपको बताऊँ Hosting एक स्टोरेज स्पेस होता है | और सरल शब्दों में कहा जाए तो Hosting जो होता है वह एक जगह देता है वेबसाइट चलाने के लिए |

4. WordPress पर वेबसाइट को Manage करने के लिए Internet |

दोस्तों आपको यह तो पता होगा अपनी वेबसाइट को Manage या Optimize करने के लिए आपको बेहतर Internet की सुविधा होनी चाहिए , जिससे आप अपने वेबसाइट को अच्छे से मैनेज कर पाएंगे हमारी वेबसाइट के लिए इंटरनेट की भी बहुत बड़ी भूमिका होती है इसलिए एक अच्छा इंटरनेट की
सुविधा होनी चाहिए |

WordPress पर थीम्स और प्लगइन का यूज़।

दोस्तों WordPress पर वेबसाइट बनाने से हमें थीम्स को ऑप्टिमाइज करना और प्लगइन को इंस्टॉल करना बहुत ही सरल होता है क्योंकि यहां पर आपको थीम्स और प्लगिंस को वर्डप्रेस में इंस्टॉल करने का ऑप्शन होता है इसलिए वर्डप्रेस को हमारे लिए use करना और भी सरल हो जाता है और अपने पसंदीदा थीम्स को Select करके यहां पर लगा सकते हैं और भी ज्यादा कस्टमाइज करने के लिए प्लगइन का भी Use कर सकते हैं जिससे हमारा वेबसाइट दिखने में और भी ज़्यदा आकर्ष्क लगेगा।

इसको भी पढ़े-

  1. Blogger kaise Bane in Hindi | ब्लॉगर कैसे बने ?
  2. What is Blogging in Hindi-2023 | ब्लॉग्गिंग क्या है?
  3. डिजिटल मार्केटिंग क्या है? | Digital Marketing Kya Hai [ 2023]
  4. what is internet in Hindi | इंटरनेट क्या है?
  5. Affiliate marketing Kya Hai in Hindi

E-Commerce के लिए WordPress उपयोग।

यदि आप E-Commerce के लिए WordPress का यूज़ करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको E-Commerce वाली थीम्स इंस्टॉल करना पड़ेगा E-Commerce का यूज़ बिजनेस वेबसाइटों के लिए किया जाता है

ऑनलाइन दुकान :- WordPress की मदद से आप चाहे तो ऑनलाइन दुकान भी ओपन कर सकते हैं और वहां पर अलग-अलग प्रकार के Products को आसानी से बेच सकते हैं वर्डप्रेस इंटीग्रेशन के माध्यम से अलग-अलग प्रकार के Payment Getway को लगा सकते हैं जिससे ऑनलाइन पेमेंट भुगतान करने में और भी आसान हो जाएगा |

Online Payments भुगतान की सुरक्षा :- दोस्तों अपने E-Commerce Website को सुरक्षित रखने के लिए वर्डप्रेस में Plugins और SSL सर्टिफिकेट लेना चाहिए ताकि ग्राहकों को भुगतान की जानकारी प्राप्त हो सके E-Commerce Website के लिए वर्डप्रेस सुविधा प्रदान करता है और बिजनेस वेबसाइट बनाने के लिए वर्डप्रेस की मदद से अपने बिजनेस को बड़े पैमाने पर विस्तार कर सकते हैं |

WordPress से संबन्धित प्रश्न को देखे इससे आपका doubts clear हो सकता है।

वर्डप्रेस क्या है ?

वर्डप्रेस एक CMS सॉफ्टवेर है।

वर्डप्रेस को कैसे सुरक्क्षीत रखे ?

वर्डप्रेस को सुरक्क्षीत रखने के लिए आपको SSL सर्टिफिकेट लेना होगा।

निष्कर्ष :-मेरे प्रिय दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आज के इस WordPress par Website Kaise Banaye आपको अच्छे से समझ आ गया होगा अगर आपको Word Press से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में हो तो कमेन्ट बॉक्स बिना झिझक पूछ सकते हैं। धनयवाद !

Leave a Comment