डिजिटल मार्केटिंग क्या है? | Digital Marketing Kya Hai [2024]

डिजिटल मार्केटिंग क्या है?
डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

हेलो दोस्तों आज हम लोग (Digital Marketing) के बारे में जानने वाले है आखिर में होता क्या है| तो चलिए शुरू करते है|

अपनी वस्तुएं और सेवाओं की डिजिटल साधनो से मार्केटिंग करने की प्रतिक्रिया को डिजिटल मार्केटिंग कहते है । दोस्तों आज के समय इंटेरन्ट में मार्केटिंग का सबसे बड़ी भूमिका डिजिटल मार्केटिंग का ही है | 

डिजिटल मार्केटिंग के लाभ क्या है?

डिजिटल मार्केटिंग के लाभ : डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) के लाभ से, आप अपने Business या Brand को बढ़ा सकते हैं और अधिक कस्टूमर प्राप्त करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। यदि आप इसको सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं, तो इसके द्वारा आपके बिज़नेस में बहुत तेजी से growth पा सकते है

दोस्तों तो चलिए डिजिटल मार्केटिंग के लाभ के बारे में एक एक कर के देखते है –

1.विश्व स्तरीय ब्यापार

अगर आप बिश्व स्तर पर ब्यापार करना चाहते है तो डिजिटल मार्केटिंग की सहायता से दुनिया के किसी भी जगह से आप अपना ब्यापार कर सकते है | और आप अपनी आवश्यकता अनुसार कुछ भी मंगवा सकते है या उसे कभी भी बेच सकते है | और दुनिया के हर जगह पर अपना कस्टूमर बना सकते है |

2.कम बजट

डिजिटल मार्केटिंग के जरिये आप अपने प्रोडक्ट की ब्राण्डिंग कर सकते है और अपने बिज़नेस को बहुत बड़े पैमाने पर बिस्तार कर सकते है | अगर आप अपने प्रोडक्ट को offline नहीं बेच पा रहे है तो आप ऑनलाइन मार्केटिंग का सहारा ले सकते है जिससे आप अपने बिज़नेस में बहुत ही तेजी से growth कर सकते है |

3.जॉब

डिजिटल मार्केटिंग अगर आप ने कर रखा है तो किसी भी कम्पनी में आपको रोजगार का अवसर मिल सकता है | लेकिन ध्यान रहे की जिस कम्पनी में आप काम करना छह रहे है वो कंपनय डिजिटल मार्केटिंग करती हो तभी जॉब मिलना संभव है | Linkedin पर भी जाकर आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है |

4.डेटा एनालिटिक्स

आप ग्राहकों के व्यवहार और निरीक्षण को महसस करने का अवसर प्राप्त करते हैं। आप एक अनुमानित रूप से costumer के विचारों को समझ सकते हैं और अपनी प्रचार योजना को अनुकूल बना सकते हैं।

5.त्वरित परिणाम

त्वरित परिणाम: डिजिटल मार्केटिंग आपको तुरंत लाभ प्रदान कर सकता है। आप ऑनलाइन विज्ञापन और पीपीसी (पे-पर-क्लिक) जैसे उपकारनों का उपयाेग करके टूरेंट प्रतिक्षान प्राप्त कर सकते हैं।

6.ग्राहक सहभागिता

आप अपने ग्राहकों के साथ व्यावसायिक रूप से जुड़ने का अवसर प्रदान कर सकते हैं। Social media, E-mail Markting और अन्य ग्राहकों के साथ नियम और संवेदना शील संबंध बनाने में मदद करते हैं।

7.ब्रांड बिल्डिंग

ब्रांड बिल्डिंग: आप अपने ब्रांड को ऑनलाइन व्यवसाय के माध्यम से शानदार प्रदान कर सकते हैं। क्रिएटिव कंटेंट, सोशल मीडिया पर व्यवसाय और उचित ब्रांडिंग जारी रखें, आप अपने ब्रांड की प्रतिष्ठा को सुधार सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार | Types of Digital Marketing

हेलो दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दू की मार्केटिंग कई प्रकार से किया जा सकता है |

आज कल के समय में Mobile ,Computer और Laptop जैसे Electronic सामग्री का यूज़ सबसे अधिक करने लगे है और अपना जो पर्सनल काम है ज्यादा तर Online website पर करने लगे है | क्योकि यह पर हर एक प्रकार की सुबिधा प्राप्त होने लगी है |

यही कारण है की (Digital marketing) अलग अलग तरीको का उसे करके सभी बिज़नेस अपनी product की मार्केटिंग करती है |

तो चलिए देखते है कितने प्रकार से मार्केटिंग कर सकते है|

1.कंटेंट मार्केटिंग | Content Marketing

कंटेंट मार्केटिंग यह एक (marketing) का तरीका है कंटेंट मार्केटिंग का मुख्य काम यह है की आप अपने कस्टमर के समस्याओ को समझकर उनके लिए अच्छा सुझाव दे सके और उन्हें महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी प्रदान करे | यदि आपका कंटेंट कस्टमर के लिए महत्वपूर्ण हो और उनके जीवन में फायदेमंद हो तो वो आपके ब्रांड के प्रति अधिक लगाव रखते है |


Content marketing के रूप में आप अलग अलग प्रकार के कंटेंट का प्रयोग कर सकते है | जैसे :

  1. ब्लॉग पोस्ट (Blog post): ब्लॉग पोस्ट आपके उधोग से जो भी संबंधित होती है उन्हें लिखित रूप में लेख करे |
  2. वीडियो (Video): अपने वीडियो में शैक्षिक वीडियो कैसे करे टूटोरियल उत्पाद प्रदर्शन कहानी सुनाने वाले वीडियो को बनाकर अपने कस्टमर को शामिल कर सकते है |
  3. पॉडकास्ट (podcast): आडियो पाडकॉस्ट के द्वारा अपने कस्टमर को मनोरंजन करे और शिक्षित कर सकते है|
  4. सोशल मीडिया (Social media): सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है झा पर आपको रोजाना अपडेट और आकर्ष्क सामग्री को अदन प्रदान करके कस्टमर को कनेक्ट कर सकते है |

2.सोशल मीडिया मार्केटिंग | Social Media Marketing

यह एक तरह का ऑनलाइन मार्केटिंग है जिसके जरिये आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम ,फेसबुक ,ट्विटर ,लिंकडिन और यूट्यूब जैसे अन्य प्लेटफॉर्म का प्रयोग करते है |
सोशल मीडिया मार्केटिंग में आप अपने बिज़नेस या ब्रांड की उपस्थिति को बिकसित करते है और अपने उपयोगकर्ताओं के साथ बात चित करते है और उनके दिमाग में जो भी प्रश्न होता है उसका जवाब देते है |

सोशल मीडिया मार्केटिंग के कई तरीके हो सकते है | तो चलिए एक-एक करके देख लेते है है|

  1. सोशल मीडिया प्रोफाइल (social media profile): आपको अपने बिज़नेस के ब्रांड के लिए सोशल मीडिया पर पाना एक खुद का होना जरुरी है ताकि आप रोजाना नियमित रूप से अपडेट करते रहे|
  2. सामग्री साझा करना: आप अपने बेस्ट क़्वालिटी वाली वस्तुए जैसे :इफोग्राफिक्स ,चित्र वीडियो ,ब्लॉग पोस्ट और मीम्स शेयर कर सकते है|
  3. कस्टमर्स का जुड़ाव: आप अपने फॉलोअर्स या कस्टमर के साथकन्वर्सेशन करते हैं और उनके प्रश्नों का उत्तर देते हैं, उनके कमेंट्स और फीडबैक का जवाब भी देते हैं।

3.सर्च इंजन मार्केटिंग | Search Engine Marketing

सर्च इंजन मार्केटिंग (SEM) एक ऐसा शक्तिशाली डिजिटल मार्केटिंग टूल्स है जो बिज़नेस को ऑनलाइन visibility और traffic बढ़ाने में मदद करता है | इससे आप कस्टूमरो तक अपने प्रोडक्ट या सेवाओं तक पंहुचा सकते है और ऑनलाइन बिभाग में सुधार कर सकते है |

सर्च इंजन मार्केटिंग मुख्य रूप से दो प्रकार से किया जाता है |

  1. सर्च इंजन एडवरटाइजिंग (SEA): आप सर्च इंजन पर बिज्ञापन करते है झा पर आप पैसा लगाकर बिज्ञापनो को आसानी से दिखा सकते है | यदि कोई यूजर सर्च इंजन पर कुछ भी सर्च करता है तो आपका बिज्ञापन उसे दिखाई देता है |
  2. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO):किसी भी सर्च इंजन में हम अपने website या content को सर्च इंजन के पेज रिजल्ट पर रैंकिंग कराने का काम करते है|

4.एफिलिएट मार्केटिंग | Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग भी ऑनलइन मार्केटिंग करने का एक तरीका है | जिससे की आप अलग अलग लोगो से मिलते है और आप अपने प्रोडक्ट या किसी दूसरे कंपनय के प्रोडक्ट के बारे में बताते है | जब कोई आपके एफिलिएट लिंक से को प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत के हिसाब से आपको कमीशन मिलता है जिसे हु एफिलिएट मार्केटिंग कहते है |

5.इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग | Influencer Marketing

एक तरह से इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग (Influencer marketing) करने का तरीका होता है जिसके द्वारा कम्पनी एक ऐसे Influencer marketing को ढूढ़ती है जिसका फैन फ़ॉलोईंग बहुत ही ज्यादा हो (Influencer marketer) होता है | और उससे कम्पनी अपने कस्टमर से अवेयर कराती है और उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कहते है इसी को साधारण भाषा में इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग

6.ई-मेल मार्केटिंग | E-mail Marketing

ई -मेल मार्केटिंग (E-Mail marketing) डिजिटल मार्केटिंग का एक हिस्सा ही होता है | जैसे आप लोगो को तो पता ही होगा आज कल तो इ-मेल आईडी ऑनलाइन फील्डमें एक जरुरत बन गयी है क्योकि आप कोई भी फॉर्म ऑनलाइन करने जाते है तो आपको एक इ-मेल आईडी की जरूरत पड़ती है |

इसी जरूरत को देखते हुए लोगो ने इ-मेल मार्केटिंग करना शुरू कर दिए है लोग इ-मेल आईडी पर अपना प्रोडक्ट को अवेयर करा सकते है जिससे की आपकी प्रोडक्ट की ब्रांडिंग बढ़ सके ये होता है इ-मेल मार्केटिंग करने का तरीका |

7.सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन | Search Engine Optimization

SEO या सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक प्रोसेस होता है जिसके द्वारा एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग या वेबसाइट को कुछ इस प्रकार से ऑप्टिमाइज़ करता है |

निष्कर्ष :- अगर आपके लिए Digital Marketing का यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिए और आपके जो भी question हो उन्हें निचे कमेंट करके बताइए .धन्यवाद.

दोस्तों आज के समय में लोग ऑनलाइन सामग्री और सेवाओँ पर अधिक निर्भर होने लग गए हैं इसलिए मैं भी आपकी मदद के लिए एक कदम आगे बढ़ते है हमारी पहली इच्छा आपको अपनी समस्या का बेहतर समाधान और जानकारिया शेयर करना हैं |

दोस्तों अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग , इंटरनेट ,बिज़नेस और ब्लॉग्गिंग में रूचि है तो आप मेरे ब्लॉग के द्वारा जितना भी इनफार्मेशन दी गई हैं उसे जरूर पढ़े | धन्यवाद !

Leave a Comment