Digital Marketing Salary in India-2024

हेलो दोस्तों आज हम बातएंगे की इंडिया में डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में हमेसा एक चीज सर्च होती है | ” Digital Marketing Salary in India ” जिसके बारे में आज हम बात करेंगे। लेकिन डिजिटल मार्केटिंग की सैलरी जानने से पहले हमें यह जानना आवश्यक है , आखिर डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है और कितने प्रकार के होते हैं दोस्तों मैं आपको बता दूं यदि आप इसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लेते हैं तो आप एक अच्छा सैलरी पैकेज प्राप्त कर सकते है |

दोस्तों क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा स्ट्रेटजी होता है जिसके माध्यम से आप अपने बिजनेस को एक नई ऊंचाई तक ले जा सकते हैं | डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री बन गई है और डिजिटल मार्केटिंग के बारे में और Digital Marketing Salary in India के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट अंत तक जरूर पढ़ें ! तो चलिए शुरू करते हैं –

डिजिटल मार्केटिंग के बारे में

दोस्तों ऊपर के पैराग्राफ में हमने बताया की डिजिटल मार्केटिंग की सैलरी जानने से पहले आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानना चाहिए | जब हम अपनी वस्तुओं और सेवाओं को ऑनलाइन साधनों से मार्केटिंग करते हैं तो उस प्रतिक्रिया को डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं डिजिटल मार्केटिंग में इंटरनेट की सबसे बड़ी भूमिका होती है इंटरनेट के बिना डिजिटल मार्केटिंग नहीं हो सकता | दोस्तों आपको बता दूं डिजिटल मार्केटिंग से आप बहुत सारे लाभ उठा सकते हैं आप अपने बिजनेस या ब्रांड को प्रमोट कर सकते हैं और अधिक से अधिक कस्टमरों तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचाकर सेल कर सकते हैं यदि डिजिटल मार्केटिंग की मदद लेते हैं तो अपने बिजनेस को बहुत तेजी से बढ़ा सकते हैं |

Digital Marketing Salary in India / डिजिटल मार्केटिंगकी सैलेरी

अभी तक हम लोगों ने डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जाना अब हम लोग बात करने वाले हैं | “Digital Marketing Salary In India” में कितनी होती है दोस्तों हमें पता है कि आप डिजिटल मार्केटिंग की सैलरी जानने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक होंगे तो चलिए अब डिजिटल मार्केटिंग की सैलरी बता देते हैं | दोस्तों मैं आपको बता दूं डिजिटल मार्केटिंग में कई प्रकार के Field है , तो उसी प्रकार डिजिटल मार्केटर की Salary भी तय की जाती है | India में बात करें तो एक डिजिटल मार्केटर की औसत सैलरी 3 – 5 Lakhs/Year  होती है |

डिजिटल मार्केटिंग में सैलरी के प्रकार

यह तो हमने जान लिया कि एक डिजिटल मार्केटर की औसत Salary कितनी होती है अब हम लोग जानने की कोशिश करेंगे कि डिजिटल मार्केटिंग में कितने प्रकार से Salary दिया जाता है जो इस प्रकार से दिया जाता है –

1- Digital marketing Executive

अगर हम बात करें कि Digital Marketing Executive कौन होता है Digital Marketing Executive वह व्यक्ति हो सकता है जो अनेक प्रकार के प्लेटफार्म का प्रयोग करके किसी कंपनी या बिजनेस का मार्केटिं या उसका प्रचार प्रसार करें ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से अनेक प्रकार से बिजनेस को प्रमोट करना होता है |
जैसे – ईमेल मार्केटिंग , ब्लॉगिंग , पैड ऐड , डिस्पले एड्स और भी अनेक प्रकार के माध्यम हो सकते हैं अगर हम बात करें कि एक डिजिटल मार्केटर एग्जीक्यूटिव की सैलरी कितनी हो सकती है तो एक डिजिटल मार्केटर एग्जीक्यूटिव की Salary 3 – 4 Lakh / Year होती है | 

2- SEO Specialist

SEO Specialist वह व्यक्ति होता है जो किसी वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक करने के लिए SEO (Search Engine Optimization) के बारे में विशेष जानकारी रखता हो |
SEO स्पेशलिस्ट का काम इतना ही नहीं होता बल्कि उन्हें Keyword Research के बारे में जानकारी और यूजर वेबसाइट पर क्या सर्च कर रहे हैं उनसे फ्रेंडली कीवर्ड का उपयोग करके वेबसाइट को रैंक करने की कोशिश करते रहते हैं | SEO Specialist की योग्यता उनके अनुभव पर निर्भर करती है यदि हम SEO Specialist की औसत Salary की बात करें तो वही लगभग इंडिया मे 2-3 Lakhs / Year होती है |

3- E-mail Marketing Executive

E-mail Marketing Executive का काम अनेक प्रकार के होते हैं और E-mail के जरिए मार्केटिंग करना जैसे ईमेल कैंपेन को तैयार करना और ईमेल के माध्यम से मैसेज को Send करना होता है इसके अलावा और भी काम होते है ,जो इतना सब कुछ संभालता है उसे हम E-mail Marketing Executive कह सकते हैं | और इंडिया में एक E-mail Marketing Executive की Salary लगभग 3-4 Lakh/ year होता है |

4- Social Media Marketing Executive

दोस्तों अनेक प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग करके किसी बिजनेस को प्रमोट करने और उसके Branding में मदद करना होता है Social Media Executive ( Facebook, Instagram, linkedin ) का काम जो व्यक्ति करता है वह कई प्रकार के Site पर पोस्ट बनता है और सोशल मीडिया पर Ads चलाना और सोशल मीडिया Trends का ध्यान रखते हैं इसके अलावा और भी बहुत सारे काम होते हैं | यदि हम इंडिया में एक सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव सैलेरी की बात करें तो वही लगभग 3 – 4 Lakh/ Year  होता है |

5- Content Marketing Executive

Content Marketing Executive उसे व्यक्ति को कहा जाता है जो जो आपकी वेबसाइट या अन्य प्रकार के सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए कंटेंट तैयार करता है ,उसे हम Content Marketing Executive बोल सकते हैं कांटेक्ट मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव की सैलेरी इंडिया में लगभग 3 – 4 Lakh / Year  होता है।

6- Analytics Manager

Analytics Manager वह व्यक्ति होता है जो किसी बिजनेस के डाटा को देखता है और उसे समझता है अनेक प्रकार के माध्यमों का उपयोग करके डाटा को समझने की कोशिश करता है और उन डाटा को समझ कर अपने हिसाब से एक प्रॉपर प्लान बनाते हैं | Analytics Manager का सबसे पहली प्राथमिकता यह होती है कि बिजनेस को अपने डेटा से फायदा करना अगर हम एक एनालिटिक मैनेजर की Salary की बात करें तो वही लगभग इंडिया में 10 – 12 Lakh / year होता है।

7- Digital Marketing Managers

Digital Marketing Managers अपने अनुसार किसी भी बिजनेस को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक अच्छी पहचान बनाने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म का प्रयोग करके बिजनेस को प्रमोट करते हैं उनके दिमाग में एक ही बात होती है कि किसी तरह व्यवसाय को ऑनलाइन माधयमो पर अच्छी पहचान मिल सके |

जैसे – ईमेल मार्केटिंग, वेबसाइट, ब्लॉगिंग, वीडियो मार्केटिंग, सोशल मीडिया एडवरटाइजिंग, और भी कई प्रकार के प्लेटफार्म का प्रयोग करते हैं। अगर हम वही इंडिया में एक Digital Marketing Managers की Salary की बात करें तो लगभग 8 से 10 लाख प्रतिवर्ष होता है।

FAQ – Important Question & Answer

प्रश्न- Digital Marketing में कैसे कैरियर बनाएं ?

Online training और certification प्राप्त करें।
Social media platforms का अच्छे से जानकारी प्राप्त करे।

प्रश्न- Digital Marketing में Skills क्या होनी चाहिए ?

Social Media platforms की जानकारी होनी चाहिए।
SEO का भी जानकारी होनी चाहिए।
E-mail marketing के बारे में भी आपको जानकारी होनी चाहिए।

प्रश्न- डिजिटल मार्केटर की Salary कितना होता है ?

एक Digital Marketer की Salary लगभग 3 – 4 Lakh/Year होती है। और उसके अनुभव पर भी निर्भर करता है।

मेरे प्रिय दोस्तों मैं आशा करता हूँ। कि आज के इस लेख में “Digital Marketing Salary in India” आपको अच्छे से समझ आ गया होगा अगर आपको इससे संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में हो तो कमेन्ट बॉक्स बिना झिझक के पूछ सकते हैं। अपने संबन्धित लोगो के पास भेजकर इसकी जानकारी दिला सकते है ताकि वे भी अपना करियर डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में बना सके। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद !

Leave a Comment