Blogger kaise Bane in Hindi-2024| ब्लॉगर कैसे बने?

यदि आप लोग सोच रहे होंगे Blogger Kya Hota Hai तो मैं आपको बता दे रहा हूँ | ब्लॉगर एक ब्यक्ति ही होता है जो ब्यक्ति वेबसाइट को चलाता है और वेबसाइट के माध्यम से अपनी जानकारी को शेयर करते है उन्हें ही हम blogger कहते है | उदाहरण से आपको समझाने की कोशिस करता हूँ ताकि आपको अच्छे से समझ आ सके – जैसे इस ब्लॉग को चलाने वाले ब्यक्ति का नाम Anand pal है और Anand pal ने ही इस पोस्ट को लिखा है तो इस तरह से Anand pal ब्लॉगर हुआ |

अभी तक आपने पुरे लेख में ये जाना की ब्लॉगर क्या होता है | अगर हम वही बात करे Blogging Kya Hota Hai अगर आपको ब्लॉग्गिंग क्या होता है इसके बारे में नहीं पता तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दू जब कोई ब्लॉगर अपनी वेबसाइट पर अपनी ब्लॉग या पोस्ट के लिए काम करता है उसे ही हम ब्लॉग्गिंग बोलते है |

जैसे – मैंने अपनी कोई नई एक ब्लॉग के लिए वेबसाइट बनाया और उस पर हर रोज नए – नए blog / पोस्ट के लिए काम कर रहा हूँ | यदि जब भी कोई ब्यक्ति मुझसे पूछता है आप क्या करते हो तो मेरा जवाब रहता है मैं ब्लॉग्गिंग करता हूँ |

इसको भी पढ़े :-

क्या आप भी एक बेहत्तरीन ब्लॉगर बनना चाहते है | तो मैं आपको बहुत ही महत्वपूर्ण टिप्स बताने जा रहा हूँ , आपको उन सभी टिप्स को फॉलो करने आवशयकता होगी चलिए अब बिना समय बर्बाद किये किन – किन महत्वपूर्ण टिप्स को ध्यान में रखना होता है | तो इससे संबंधित हर एक टिप्स आपके साथ शेयर कर देता हूँ | जो इस प्रकार है –
जिसको हम एक – एक करके उसके बारे में जानेंगे |

यदि आप एक बेहतरीन ब्लॉगर बनना चाहते है तो उसके लिए आपको अपना एक ब्लॉग बनाना चाहिए और अब तो ऊपर के लेख को पढ़कर समझ तो आ ही गया होगा | अब हम बात कर लेते है ब्लॉग कैसे बनाए तो मैं आपको बता दू ब्लॉग बनाने के दो तरीके है | पहले आप मुफ्त में भी blogger.com पर ब्लॉग बना सकते है जिसमे सफल होने की संभावना बहुत ही कम होती है और सफल होने में काफी ज्यादा टाइम लग सकता है |

यदि हम दूसरे तरीके मतलब पैसे वाले ब्लॉग की बात करे तो इसमें आप थोड़ा बहुत पैसा लगाकर अपना ब्लॉग बना सकते है क्योकि पैसे वाले ब्लॉग में सफल होने की संभावना काफी ज्यादा होता है यदि हमसे कोई पूछे की कौन सा ब्लॉग बनाना चाहिए तो मैं पैसे वाले ब्लॉग को ही बोलूंगा देखा जाये तो अधिकांश लोग ज़्यदातर लोग इसी तरीके को अपनाते है |

दोस्तों अगर ब्लॉग बना ही लिया तो अब दूसरे स्टेप पर बात करे तो इसमें अपने ब्लॉग के इंटरफेस को अच्छे से डिजाईन करना होता है, क्योकि जब भी कोई नयी वेबसाइट बनाते है तो उसको सबसे पहले अच्छा दिखने के लिए डिजाइन / ऑप्टिमाइज़ करना होता है और अपने वेबसाइट की एक आकर्षक लोगो बनाने की आवशयकता होती है अब Logo बनाने के बाद कुछ मत्वपूर्ण पेज लिखने होते है |

जैसे – About Us , Privecy & Polcey , Terms & Conditions ,Desclimer आदि जो ये हमारे वेबसाइट को आकर्षक बनाता है इसमें अपना भी दिमाक लगाना होता है तब एक आकर्षक वेबसाइट की डिजाईन हो पाती है

आर्टिकल लिखने से पहले मैं एक बात आपको क्लियर कर दूं कि ये हमे पता होना चाहिए किस टॉपिक पर आर्टिकल लिखना है यह आपको चुनाव करना होगा जब आपको टॉपिक क्लियर हो जाए कि हमें किस टॉपिक पर आर्टिकल लिखना है तब लिखना शुरू कर दें और एक बात आपको हमेशा याद रहे की कोई भी आर्टिकल कॉपी नहीं होनी चाहिए आप अपने दिमाग से सरल शब्दों में लिखने होंगे ताकि जो लोग इसे पढ़े अच्छे से समझ पाए |

अब तो हमने आर्टिकल भी लिख लिया चौथ स्टेप में आपको SEO भी सीखना होगा क्योंकि अपनी ब्लॉक के लिए पोस्ट को रैंक करवाने के लिए SEO की बहुत बड़ी भूमिका होती है जब SEO का नाम ले ही लिया तो इसके बारे में भी जान लेते हैं अपने ब्लॉग पर जिस कीवर्ड पर आर्टिकल लिखते हैं उसी कीवर्ड को google पर टॉप पर लाना और अच्छी रैंकिंग करना ही SEO कहलाता है |

जब SEO आपने अच्छे से सीख लिया तो उसके बाद अपने ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा अलग-अलग वेबसाइट पर प्रमोशन करें SEO के माध्यम से जिससे आप वेबसाइट की रैंकिंग करा के एक अच्छा ब्लॉगर बन सकते हैं

. Blogger Kaise Bane इससे संबंधित जो भी प्रश्न हो सकते हैं हम लोग उसको देखेंगे.

महीने में ब्लॉगर कितना पैसा कमा सकता है ?

Ans – एक ब्लॉगर एक महीने में कितना पैसा कमा सकता है इसका कोई अंदाजा नहीं होता है क्योकि उसके मेहनत के ऊपर निर्भर करता है |

क्या कम समय में ब्लॉगर बनकर पैसा कमाया जा सकता है ?

Ans – ये आप पर निर्भर करता है की आपकी Content की quality कैसी है |

निष्कर्ष –

मेरे प्रिय दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आज के इस Blogger Kaise Bane आपको अच्छे से समझ आ गया होगा अगर आपको ब्लॉगर कैसे बने इससे संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में हो तो कमेन्ट बॉक्स बिना झिझक पूछ सकते हैं

Leave a Comment