What is Blogging in Hindi-2024 | ब्लॉग्गिंग क्या है?

हेलो दोस्तों आप लोगो को तो पता ही होगा आज कल के ज़माने में ऑनलाइन पैसा कामना कौन नहीं चाहता है लेकिन ऑनलाइन कैसे कमाया जाये यही पता नहीं होता है |

तो आज इस आर्टिकल में आप लोगो को बताने वाला हूँ ब्लॉग्गिंग क्या है( What is Blogging ) और कैसे आप ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है तो चलिए शुरू करते है |

Blogging Kya Hai

ब्लॉग्गिंग क्या है | (Blogging Kya Hai)

ब्लॉग्गिंग क्या है (Blogging Kya Hai) – दोस्तों मै आपको बता दू की Blogging करने का तरीका सबका अलग अलग होता है| ब्लॉग एक तरह का वेबसाइट ही होता है आपको लग रहा होगा की Blogging करना बहुत ही मुश्किल काम होता है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है | अगर आपको किसी भी फील्ड में अच्छा नॉलेज है तो आप एक अच्छा ब्लोगेर बन सकते है क्योकि Blogging करने के लिए आपको किसी भी फील्ड में एक्सपर्ट होना बहुत जरुरी है | और जो भी कुछ आप अपलोड करते है तो आप इंटरनेट के माध्यम से उसे देख सकते है | ब्लॉग और वेबसाइट में कुछ अंतर नहीं होता है |

जैसे मान लीजिये आपको कंप्यूटर (computer) और टेक्नोलॉजी (echnology) में अच्छा नॉलेज है और आपको इस टॉपिक पर लिखना अच्छा लगता है और अपने वेबसाइट के माध्यम से लोगो को बताते है तो उसे हम ब्लॉग्गिंग कहते है |

जैसे मै भी एक प्रकार का ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ आप लोगो को इनफार्मेशन देकर | जैसे मान लीजियेआप मेरे द्वारा दिए गए आर्टिकल को पढ़ रहे है यह भी एक तरह का ब्लॉग/वेबसाइट है जिसमे सूचना /जानकारी वाले आर्टिकल पोस्ट किये जाते है |

ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर होता है | Blog & Website

दोस्तों ब्लॉग (blog) वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (platform) है | जहा से आप अपने किसी भी टॉपिक में एक्सपर्ट (expert) है | और उसे लोगो को दिखाते है और उससे लोगो को कुछ नया सिखने के लिए मिलता है | उसे हम ब्लॉग कहते है और ये भी बता दू की ब्लॉग और वेबसाइट (website) में कुछ भी अंतर नहीं है | ब्लॉग को हम Simple भाषा में वेबसाइट (website) भी बोल सकते है |

जब अप्प सर्च इंजन पर जाकर कुछ सर्च करते है आप सर्च किये होंगे ब्लॉग्गिंग क्या है | या ब्लॉग्गिंग कैसे करे या फिर ब्लॉग्गिंग करके पैसा कैसे बनाया जाये जो आपको निचे रिजल्ट में मिलती है हम उन्हें ही ब्लॉग कहते है | जैसे मान लो आप मेरे द्वारा दिए गए article को पढ़ रहे है यह भी एक तरह का ब्लॉग / वेबसाइट है जिसमे सूचना /जानकारी वाले आर्टिकल पोस्ट किये जाते है |

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे? (How to Start Blogging in Hindi)

दोस्तों ब्लॉग्गिंग सुरु करने के लिए आपको एक बेहतरीन नीच चुनना होगा जिसमे आप उस फील्ड में एक्सपर्ट हो अपनी ज्ञान को लिखकर दुनिया के सामने रखने की कला हो और अपना आर्टिकल लोगो तक पंहुचा सकते है |

दोस्तों ब्लॉग शुरू करने के लिए हमे दो चीजों की जरूरत होती है

  • डोमेन नाम (Domain name)
  • होस्टिंग (hosting)

डोमेन क्या है? (Domain Kya Hai)

D.N.S का मतलब होता है (डोमेन नाम सिस्टम ) यह एक ऑटोमैटिक प्रोसेस है जो डोमेन नाम को उससे संबंधित IP Address में कन्वर्ट करने का काम करता है ताकि वेब ब्राउज़र समझ सके की आप इंटरनेट पर किस वेब पेज तक पहुंचना चाहते है |

डोमेन (domain) नाम जो होता हो वो आपके वेबसाइट का अड्रेस होता है| जिसके मदद से ही लोग आपके ब्लॉग /वेबसाइट को पहचान पाएंगे और आपके ब्लॉग और वेबसाइट को देख सकेंगे जो डोमेन नाम होता है उसे हमे किसी डोमेन प्रोवाइडर कंपनय सर खरीदना पड़ता है | सुब डोमेन(sub domain) आप फ्री में बना सकते है है इसके लिए आपको एक भी रुपया नहीं देना पड़ेगा अगर आपको ऑनलाइन अपनी पहचान बनानी है तो आपको खुद का एक डोमेन नाम लेना चाहिए |

आप डोमेन खरीदना चाहते है अपनी वेबसाइट बनाने के लिए तो आप Go Daddy , hostinger से खरीद सकते है आसानी से |

होस्टिंग क्या है? (Hosting Kya Hai)

होस्टिंग एक स्टोरेज स्पेस ( Space ) होता है झा आपके वेबसाइट के डाटा को वेब सर्वर में स्टोर करता है और इंटरनेट के माधयम से यूजर द्वारा एक्सेस किया जाता है मतलब की जब आप कोई भी आर्टिकल , इमेज या विडियो आज आप अपने वेबसाइट पर अपलोड करते है तो ओ सब होस्टिंग में ही स्टोर होता है |
इसमें भी दो तरह के होस्टिंग होते है एक मुफ्त में और एक पैसे लगाकर खरीद सकते है जबकि फ्री वाले होस्टिंग में आप होस्टिंग जो आपको प्रदान करता है उसके अनुसार आपको काम करना पड़ेगा अपने वेबसाइट पर और जो पैसा लगाकर खरीदते है उस पर आप स्वतंत्र होते है अपने अनुसार जो चाहे ओ ब्लॉग पर कर सकते है | अगर आप ब्लॉगिंग वास्तव में करना चाहते है तो आप एक डोमेन और एक होस्टिंग (Hosting ) करोड़ कर ही करे | ये बेहतर होगा ब्लॉग्गिंग करने के लिए|

फ्री में ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे? | Free main blogging कैसे करे

हेलो दोस्तों फ्री में Blogging करने की बात करू तो कई ऐसे प्लेटफॉर्म है जहा सेआप फ्री में ब्लॉग्गिंग कर सकते है लेकिन मुझे सबसे अच्छा प्लेटफार्म Blogger.com लगता है क्योकि इसमें काफी आसान और सुबिधाजनक होता है यह गूगल का एक फ्री टूल्स है इस प्लेटफार्म पर आप आसानी से मोबाइल से भी ब्लॉग्गिंग कर सकते है और इससे भी पैसा कमा सकते है |

  1. दोस्तों Blogger.com पर जाकर फ्री में ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है | यह प्लेटफार्म दुनिया भर में काफी ज्यादा लोकप्रिय प्लेटफार्म है यहाँ से बहुत आसानी से Subdomain के साथ ब्लॉग बनाया जा सकता है आप चाहे तो अलग से कोई भी डोमेन जोड़ सकते है | इस वेबसाइट पर कुछ ही मिनट में काम स्टार्ट किया जा सकता है| जब आपके ब्लॉग को लोगो द्वारा पसंद किया जाने लगे तब आप एडसेन्स से जोड़ कर पैसा कमा सकते है |
  2. wordpress.com से भी आप ब्लॉग बना सकते है | यहा पर भी आप blogger.com की तरह से ब्लॉग बना सकते हो | लेकिन यह पर एडसेन्स से पैसा नहीं मिलता है इसलिए इसका यूज़ ज्यादा नहीं होता है | इसका इस्तेमाल थोड़ा कम किया जाता है |

ब्लॉग्गिंग कितने प्रकार के होते है? Types of blogging.

वैसे तो ब्लॉग्गिंग कहने के लिए कई प्रकार के होते है लेकिन मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है |

  1. Dynamic blogging
  2. Static blogging

1. डायनामिक ब्लॉग्गिंग | Event Blogging in Hindi

डायनामिक वेबसाइट एक प्रकार की वेबसाइट है | डायनामिक का मतलब होता है बदलने वाली उसी तरह डायनामिक वेबसाइट पर उपलब्ध Article हर यूजर के अनुसार बदलती रहती है डायनामिक वेबसाइट बनाने के लिए html ,C.S.S के अलावा और भी programing language का use किया जाता है |

Example- डायनामिक वेबसाइट में PHP ,NET ,JAVA ,scripts etc. Language का उसे किया जाता है इसकी Material में बदलाव करने के लिए इसके data base में बदलाव कर दिया जाता है उसके वजह से पूरी वेबसाइट की आर्टिकल बदल जाती है|

2. स्टैटिक बब्लॉग्गिंग | Permanent Blogging

स्टैटिक वेबसाइट उन वेबसाइट को कहा जाता है जिनमे यूजर द्वारा या वेबसाइट भी ऑटोमेटिकली कोई बदलाव नहीं करती है इस प्रकार की वेबसाइटको हम स्टैटिक वेबसाइट कहते है | ब्लॉग्गिंग भी एक तरह की वेबसाइट ही होती है इस वेबसाइट में एक खास बात ये भी होती है इसमें वेबसाइट की स्पीड काफी तेज होती है क्योकि इसमें सर्वर-साइड प्रोसेसिंग शामिल नहीं होती है | इसलिए इसमें उपयोगकर्ताओं को अनुभव बेहतर प्राप्त होता है | और सर्च इंजन पर सकरात्मक प्रभा

Leave a Comment