SEO Kya Hai | What is SEO in Hindi-2024

SEO Kya Hai, What is SEO in Hindi

SEO (Search engine optimization) एक प्रोसेस है जिसका उसे करके हम अपने वेबसाइट की Organic Ranking Increase कर सकते है | Search Engine एक ऐसा algorithm है जो हमारे द्वारा इंटरनेट पर सर्च की गयी जानकारी की सही इनफार्मेशन देने का काम करता है |

इसके लिए वह अपने देता base में मौजूद जानकारी को Fastly crawl ,इंडेक्स और रैंक देता है जिसे SERP (search engine result) कहते है | किसी भी पेज को search result page में टॉप पर लेन के लिए बहुत बड़ी भूमिका होती है | Google , Yahoo , Bing Etc. ये सब search इंजन है |

search engine कितने factor पर काम करते है

दोस्तों सर्च इंजन तीन फैक्टर पर काम करते है

  1. crawling
  2. Indexing
  3. Ranking
  1. Crawling- जब सर्च इंजन के Botes और spider आपके पेज को ढ़ूढ़कर उसे स्कैन करते है हम crawling कहते है |
  2. Indexing- आपके पेज के कंटेंट और quality के आधार पर आपको सर्च इंजन में इंडेक्स किया जाता है |
  3. Ranking- किसी पेज को सर्च इंजन के मापदंडो के अनुसार सर्च रिजल्ट पेज में रैंकिंग position मिल पाती है |

Types of SEO – एस.सी.ओ के प्रकार

हा तो दोस्तों आसा करता हु की अभी तक जितना आप लोगो ने ऊपर का Post पढ़ा होगा तो समझ तो गए ही होंगे की Search Engine Optimizations क्या होता है | तो चलिए अब शरू करते है इसके के प्रकार और कैसे SEO करते है |

दोस्तों SEO तीन प्रकार के होते है

  1. On -page SEO
  2. Off-page SEO
  3. Technical SEO

1. On -page SEO –

On -page SEO का पूरा काम आपके ब्लॉग में ही होता है जो की अपने वेबसाइट को ठीक तरह से Designing करना जो SEO friendly हो सके Rule को follow करके अपने website में अच्छे template का इस्तेमाल करना चाहिए अच्छे content लिखना और उनमे अच्छे keywords का इस्तेमाल करना |जो Search engine में सबसे ज्यादा ढुंढी जाती हो | keywords का इस्तेमाल सही जगह करना जैसे -Tittle , meta Description , content में keywords का इस्तेमाल करना इससे Google को जानने में आसानी होती है| की आपका content किसके ऊपर लिखा गया है और जल्द ही आपके website को Google page पर rank करने में मदद करता है जिससे आपकी ब्लॉग की traffic बढ़ती है |

9 Types of keyword in SEO you need to know.

  1. Tittle tag का ध्यान रखना चाहिए –
  2. Meta tag.
  3. Meta Descriptions.
  4. Keywords.
  5. Post का URL-
  6. Keyword density.
  7. Keyword Stuffing.
  8. Alt tag का ध्यान रखना चाहिए –
  9. Numbering.
  10. Bullet point.

2. Off-page SEO

दोस्तों अगर आपको Off-page SEO क्या है इसके बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े जिससे की आपको अच्छे से समझ आ जायेगा तो चलिए शुरू करते है|ऑफ पेज SEO का पूरा काम जो अपना ब्लॉग /वेबसाइट होती है उससे बहार जाकर करना होता है कहने का अर्थ ये है की आपको दुसरो के वेबसाइट पर जाकर ऊफ पेज SEO करना होता है | और दुसरो की वेबसाइट से हमे पेर्मिशन्स लेनी होती है जो पॉपुलर वेबसाइट परनजकर उनके आर्टिकल पर कमेंट करना और अपने वेबसाइट का लिंक submit करना जिसे हम बैकलिंक कहते है |

बैकलिक से बहुत जयदा फायदा होता है|सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे – Facebook ,Twitter ,Quora पर अपने वेबसाइट का attractive page बनाइये और अपने followers बढाईये इससे आपके वेबसाइट में ज्यादा Visitors बढ़ने के chances होते है बड़े -बड़े ब्लॉग में जो बहुत ज्यादा ही फेमस है उनके ब्लॉग पर Guest post Submit कीजिये इससे उनके ब्लॉग पे आने वाले visitor आपको जानने लगेंगे और आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आना शरू हो जाएगा |

आपको यदि Off-page SEO करना है तो सबसे पहले आपको Backlinks बनाना होता है जो निम्न है

1.profile submissions
2.Q&A
3.PDF Submissions
4.Blog commenting
5.Forum Submissions/Directory submissions
6.Classifiede Ads
7.Social Bookmarking
8.Guest posting/blog posting
9.Immage submissions
10.Web 2.0
ये रहे कुछ बैकलिंक बनाने के तरीके –

SEO और SEM में अंतर

एस-ई-वो और SEM में जो मुख्य अंतर है एस-ई-वो एक महत्वपूर्ण हिस्सा है SEM का तो चलिए दोनों SEO और SEM के बिषय में जानते है |

SEO ( एस-ई-वो )-
SEO या search engine optimizations एक process हैं जिनके द्वारा एक ब्लॉगर अपने Blog या Website को कुछ इस प्रकार से ऑप्टिमाइज़ करता है की जिससे वो ब्लॉग के आर्टिकल्स को search engine में Rank करा सके और वह से अपने ब्लॉग पर Traffic ला सके |
SEM (एस-ई-एम)-
SEM या Search Engine Marketing एक process हैं जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में ज्यादा visible बना सकते है |
जिससे आपको Traffics आये चाहे वो फ्री Traffic SEO हो या paid Traffic ( Paid Search Advertisement ).
दोस्तों मैं आसा करता हूँ की आप लोगो को ये पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा होगा और अच्छे से समझ भी आ गया होगा | तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे धन्यवाद ! और भी कुछ अधिक जानकारी पाने के लिए comment box में अपनी राय दे सकते है |

Leave a Comment