what is Internet in Hindi | इंटरनेट क्या है?

हेलो दोस्तों आज हम लोग what is Internet | इंटरनेट क्या है इसके बारे में अध्ययन करेंगे और आपको तो पता ही होगा यदि इंटरनेट दुनिया में न रहे तो कुछ भी काम करना आसान नहीं होगा क्योकि इसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती |

इसलिए जब आप internet का नाम लेते है तो आप अनिवार्य रूप से इंटरनेट पर जुड़े है जो की इसके बाद आवशयक नहीं है जो की नेटवर्क है जो ऑनलाइन कनेक्टविटी को सछम करता है तो इस प्रक्रिया को Internet कहते है |

Internet का फुल फॉर्म

Internet का फुल फॉर्म इंटरकनेक्टेड नेटवर्क होता है | ये जो शब्द है हमे तो पता ही है की ये दो शब्द से मिलकर बना होता है|

‘Inter + Net’ inter एक लैटिन word है इसका मतलब between या among होता है और यही Net जिसको हम network कहते है इसका simple अर्थ है ‘नेटवर्क के बिच ‘|

Internet का क्या कार्य है?

Internet का काम कई तरह से होता है और यह एक ग्लोबल कंप्यूटर नेटवर्क है जो दुनिया के हर कोने को एक दूसरे से जोड़ता है। इसके कुछ प्रमुख कार्य है:

संचार (contact): Internet से आप ईमेल, इंस्टेंट मैसेजिंग,video call, voice call और social media का उपयोग करके दुनिया भर में लोगो से संपर्क कर सकते हैं।

सूचना पहुंच ( getting information): Internet पर हजारों वेबसाइटें और ऑनलाइन संसाधन हैं जो आपको जानकारी प्राप्त करने में मदद करते हैं। आप किसी भी प्रकार की जानकारी, समाचार, शिक्षा और समृद्धि के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।

ऑनलाइन खरीदारी (Online purchase): आप ऑनलाइन स्टोर में सामान खरीद सकते हैं। ये आपको घर बैठे शॉपिंग करने की सुविधा देता है।

मनोरंजन (entertainment): आप वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑफ़लाइन गेम्स, म्यूजिक स्ट्रीमिंग और डिजिटल रेडियो का आनंद ले सकते हैं।

कार्य और शैली (work & product): व्यावसायिक उपाय के लिए भी महत्तवपूर्ण है। ऑनलाइन बातचीत लॉग करें, सहयोगी उपकरण, और क्लाउड स्टोरेज का उपयोग करके काम करते हैं।

सोशल नेटवर्किंग (social networking): Internet के माध्यम से आप दोस्त, परिवार और अंजान लोगों से जुड़ सकते हैं। सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर आप अपने विचार और जीवन की घटनाओं को साझा कर सकते हैं।

अनुसंधान और शिक्षा (Research and Education): आपके लिए कई शिक्षण और अनुसंधान का स्रोत प्रदान करता है। ऑनलाइन पाठ्यक्रम, ट्यूटोरियल, और शोधकर्ता लेखकों का उपयोग आपको नए ज्ञान की प्राप्ति में मदद करता है।

व्यापार और ई-व्यापार ( Trade and E-Business): व्यापारी लोग का उपयोग अपनी व्यावसायिक गतिविधि और ई-व्यापार के लिए करते हैं। ये उन्हें अपनी हवेली में बिजनेस स्टार की मदद करने और बेचने में मदद करते हैं।

जानकारी साझा करना ( sharing information): आप अपनी जानकारी, विचार और रचना को दुनिया के साथ साझा कर सकते हैं। ब्लॉगिंग( Blogging ), यूट्यूब और सोशल मीडिया के माध्यम से आप अपनी सामग्री साझा कर सकते हैं।

Internet के क्या लाभ है ?

अगर इसको सही नजरिये से देखा जाए तो इंटरनेट के कई लाभ हो सकते है |

  1. सम्पर्क और संबन्ध : इसके माधयम से आप आसानी से एक दूसए के साथ जुड़ सकते है या संबन्ध बना सकते है | इंटरनेट के द्वारा ही ये सब करना संभव |
  2. मनोरंजन : Internet पर मनोरंजन करने के लिए कई तरह के सुझाव उपलब्ध है | जिससे की आप अपने आप को मनोरन्जीत कर सकते है जैसे: -ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाएं ,सोशल मीडिया( Social media ) ,ऑनलाइन गेम ( online game ) और डिजिटल मीडिया ( Digital media ) जिसको लॉगिन करके मनोरंजन के लिए इस्तेमाल किया जाता है |
  3. सेहत & स्वास्थ : यदि आपको किसी प्रकार की आपकी सेहत में कोई प्रॉब्लम होती है तो आप इंटरनेट के मदद से टिप्स लेकर अपने सेहत को काफी बेहतरीन बना सकते है| हमारे जीवन के लिए बहुत ही ज्यादा मददगार है |
  4. कार्यस्थल घर से: Internet की वजह से आप अपने घर से कम्पनी का काम निपटा सकते है जिससे कम्पनी और एम्प्लॉय की जो फालतू खर्चे होते है ओ बच जायेंगे आजकल ये जो भी संभव हो पाया है तो केवल इंटरनेट के वजा से हो पाया है |

ये सभी इंटरनेट के लाभ होते है लेकिन इसके दुरपयोग से भी खतरा है जैसे- साइबर क्राइम ,ऑनलाइन लत और गोपनीय समस्याएं इसलिए इसे समझदारी से उपयोग करना बहुत ही महत्वपूर्ण है |

Internet की बिशेस्ताएं-

Internet की बिशेस्तए निन्म है –

  1. आज हम internet से बड़ी से बड़ी मात्रा में आकड़ो की खोज बहुत ही आसानी से कर सकते है |
  2. इंटरनेट के द्वारा सोशल मीडिया से एक दूसरे से मिल सकते है |
  3. इसके माधयम से आप recently का news देख सकते है |
  4. इंटरनेट के माध्यम से आप ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते है और अपने बिज़नेस को काफी तेजी से ग्रोथ कर सकते है |
  5. बैज्ञानिको के द्वारा जो भी नबीनतम शोध हो रहा है उस पर आप कलाब्रेशन कर सकते है इंटरनेट की मदद से |
  6. आप अपना कोई इम्पोर्टेन्ट नोट्स या इ-बुक एक दूसरे के साथ अदन -प्रदान कर सकते है pdf form में |
  7. आज के समय में जितना शिच्छा स्कूल और कॉलेज में जाकर नहीं लिया जा रहा उससे ज्यादा तो इंटरनेट से ग्रहड़ किया जा रहा है
  8. आज किसी भी देश में युद्ध हो रहा है तो उसमे भी इंटरनेट की बहुत बड़ी भूमीका है क्योकि जो काम देश के सैनिक नहीं कर सकते उस जगह टेक्नोलॉजी का यूज़ किया जाता है |
  9. अपने बिज़नेस में ब्यापारियों से समझोता (वर्ता ) कर सकते है |

निष्कर्ष :- अगर आपके लिए Internet क्या है का यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे-

दोस्तों आज के समय में लोग ऑनलाइन सामग्री और सेवाओँ पर अधिक निर्भर होने लग गए हैं इसलिए मैं भी आपकी मदद के लिए एक कदम आगे बढ़ते है हमारी पहली इच्छा आपको अपनी समस्या का बेहतर समाधान और जानकारिया शेयर करना हैं |

दोस्तों अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग , इंटरनेट ,बिज़नेस और ब्लॉग्गिंग में रूचि है तो आप मेरे ब्लॉग के द्वारा जितना भी इनफार्मेशन दी गई हैं उसे जरूर पढ़े | धन्यवाद !

Important Questions- FAQs

1. इंटरनेट को हिंदी में क्या बोला जाता है ?

Ans-दोस्तों इंटरनेट को हिंदी भाषा में अंतरजाल बोला जाता हैं।

2. Internet की बिशेस्ताएं क्या है ?

Answer- इंटरनेट के माध्यम से आप ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते है और अपने बिज़नेस को काफी तेजी से ग्रोथ कर सकते है |
इंटरनेट के द्वारा सोशल मीडिया से एक दूसरे से मिल सकते है |

3. इंटरनेट के जनक कौन है?

Answer- Beetserfh and baabkah को इंटरनेट का जनक कहा जाता है

Leave a Comment