Web Hosting kya hai in Hindi-2024

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम लोग जानेंगे की Web Hosting Kya hai साधारण भाषा में कहा जाए तो Hosting एक स्टोरेज स्पेस होता है जहां पर अपने वेबसाइट के सभी डाटा फाइलों, image, videos, detabase, text आदि इन सभी प्रकार के डाटा को Web Hosting अपने पास सुरक्षित रखने का काम करता है जिसे होस्टिंग कहते हैं |

आपको पता ही होगा बिना Hosting के आप वेबसाइट नहीं बना सकते हैं और वेबसाइट बनाने के लिए आपको डोमेन और Hosting की जरूरत पड़ती है किसी एक के बिना आप अपनी वेबसाइट बना नहीं पाएंगे।

वेब होस्टिंग कहां सेखरीद सकते है। / Where can I buy web hosting?

Web Hosting बेचने वाली बहुत सारी कंपनियां है जिससे आपको अच्छा लगे उससे आप खरीद सकते हैं अगर हमसे कोई पूछे कौन सी कंपनी अच्छी है होस्टिंग खरीदने के लिए तो मेरे हिसाब से होस्टिंगर प्लेटफार्म बढ़िया है |

दोस्तों आपको बता दूं कुछ इस प्रकार की कंपनियां है जो होस्टिंग बेचती हैं।
जैसे – ब्लू होस्ट, A2 होस्टिंग, Hostinger, Go daddy आदि। यह सब कंपनियां Hosting प्रदान करती है |अभी तक हम हम लोगों ने देखा की Web Hosting Kya hai और होस्टिंग कहां से खरीदा जा सकता है। अब हम लोग बात करने जा रहे हैं की होस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं और उनके क्या काम हो सकते हैं तो चलिए सबके बारे में एक एक करके उनके बारे में पढते है।

वेब होस्टिंग कितने प्रकार के होते है / How many types of web hosting are there?

दोस्तों Web Hosting मार्केट में अलग-अलग प्रकार से उपलब्ध हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं | सबका काम अपने आप में अलग अलग होता है। और आज हम पांच प्रकार के Hosting के बारे में पढ़ेंगे तो चलिए शुरू करते है।

  1. डेडिकेटेड होस्टिंग Dedicated Hosting
  2. क्लाउड होस्टिंग cloud Hosting
  3. वी.पी.एस होस्टिंग VPS Hosting
  4. शेयर्ड होस्टिंग Shared Hosting
  5. वर्डप्रेस होस्टिंग WordPress hosting

डेडिकेटेड होस्टिंग / Dedicated Hosting

Dedicated hosting यह एक प्रकार का वेब होस्टिंग ही होता है इस डेडीकेटेड होस्टिंग को किसी एक उपयोगकर्ता या क्लाइंट के लिए ब्यक्तिगत व्यवस्थित कर दिया जाता है डेडीकेटेड होस्टिंग बहुत ही सुरक्षित होता है क्योंकि इसमें सर्वर किसी एक ही उपयोग करता के लिए अलग होता है। इसलिए अपने डेटा को किसी दूसरे के साथ शेयर नहीं कर सकते डेडीकेटेड होस्टिंग की परफॉर्मेंस शेयर होस्टिंग या VPS होस्टिंग की तुलना में बहुत ही अच्छा होता है शेयर्ड होस्टिंग और VPS होस्टिंग की तुलना में डेडीकेटेड होस्टिंग थोड़ा महंगा होता है।

क्लाउड होस्टिंग / Cloud Hosting

Cloud Hosting का उपयोग डायनेमिक वेबसाइट के लिए प्रयोग किया जाता है क्लाउड होस्टिंग भी एक प्रकार का होस्टिंग सर्वर होता है जिससे हम अपनी Website बनाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है औरइसके उत्तर को विभिन्न प्रकार के सर्वर पर विभाजित किया जाता है औरइस पर जितना आपका डाटा होता है उसे सुरक्षित रखने की कोशिश करता है। और इस पर आप अपने डेटा को जब इच्छा हो तब देख सकते हैं चाहे आप कहीं पर भी हो इसलिए होस्टिंग लेने से पहले आपका लक्ष्य बिल्कुल क्लियर होना चाहिए कि हमें होस्टिंग क्यों लेना है और किस लिए।

वी.पी.एस होस्टिंग / VPS Hosting

वी.पी.एस होस्टिंग एक प्रकार का होस्टिंग ही होता है इस VPS Hosting को लेने से आप इसको कई अलग-अलग सर्वर में बाटकर चला सकते हैं और यह VPS Hosting यह सभी होस्टिंग से थोड़ा अलग होता है शेयर्ड होस्टिंग के अपेक्षा यह काफी ज्यादा बेहतर होता है और यह बहुत ही सुरक्षित सर्वर देता है | बीसी होस्टिंग का प्रयोग आमतौर पर छोटे-मोटे वेबसाइट या ब्लॉगिंग या बिजनेस के लिए प्रयोग करते हैं थोड़ा कम बजट में काम चलाना चाहते हैं तो डीसी होस्टिंग का उसे कर सकते हैं Dedicated Hosting के अपेक्षा इसका दाम थोड़ा काम होता है यदि आप अभी कम बजट लगाना चाहते हैं तो इसको सेलेक्ट कर सकते हैं।

शेयर्ड होस्टिंग / Shared Hosting

शेर होस्टिंग बहुत ही बेस्ट होस्टिंग होता है क्योंकि इसमें कई सारे वेबसाइट एक ही सर्वर से जोड़ा जा सकता है यह ऑप्शन शेयर होस्टिंग में ही संभव है। एक उदाहरण के माध्यम से समझे तो और अच्छे से इसके बारे में समझा जा सकता है।
जैसे- किसी जमीन को खरीद कर उसके ऊपर घर बनाते हैं और उसमे अलग-अलग रूम की डिजाइन बनाते हैं सबको अलग-अलग काम के लिए यूज़ करते हैं उसी प्रकार यह भी होता है।

वर्डप्रेस होस्टिंग / WordPress hosting

वर्डप्रेस होस्टिंग सभी होस्टिंग की तरह एक खास तरह का Web Hosting ही होता है और यह एक CMS सॉफ्टवेयर पर बना होता है इस पर वेबसाइट बनाना और भी आसान होता है क्योंकि यह काफी ज्यादा फेमस प्लेटफार्म है इसकी खास बात यह है इसमें जो भी वेबसाइट बने होते हैं उसकी डिजाइन करना बहुत ही आसान होता है |

FAQ (Frequently Asked Questions)-

Question:- वेब होस्टिंग क्या है?

Web Hosting एक CMS सॉफ्टवेयर होता है जो हमे अपनी वेबसाइट बनाने के लिए जगह देता है। उसके माध्यम से अपने डेटा इंटरनेट पर दिखा सकते है अपने यूजर को।

Question:-सर्वर क्या है?

24 * 7 घंटा चालू रहने वाला एक पावरफुल कंप्यूटर होता है जो आपकी वेबसाइट के डाटा को इंटरनेट पर पहुंचने का काम करता है यूजर के क्वेरीज के हिसाब से।

Leave a Comment